जम्मू से वैष्णो देवी की हेलीकॉप्टर सेवा जून से शुरू होगी , श्रद्धालुओं को मिलेंगे 2 विशेष पैकेज

जम्मू से सीधे वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जून के महीने से शुरू होगी। श्रद्धालुओं के लिए दो तरह के पैकेज होंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आगामी जून महीने के प्रथम पखवाड़े से जम्मू के एयरपोर्ट से भवन मार्ग पर पंछी हेलिपैड तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रहा है। जिसको लेकर सभी तरह की तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

पहला पैकेज : 35 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु

श्रद्धालु जम्मू एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीधे पंछी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से उन्हें आगे भवन तक ढाई किलोमीटर बैटरी कार सेवा उपलब्ध होगी। भवन पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं को बिना समय गंवाए मां के विशेष दर्शन कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रसाद भी दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें रोपवे पर भवन से भैरव घाटी रवाना किया जाएगा।

वापस रोपवे से भवन पर पहुंचकर श्रद्धालु वहां से फिर बैटरी कार से पंछी हेलीपैड (Panchi Helipad) पहुंचाए जाएंगे। जहां से श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से जम्मू एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा। एक दिन की इस सुविधा के लिए प्रति श्रद्धालु 35 हजार रुपये शुल्क लिया जाएगा।

दूसरा पैकेज : 50 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु

पहले पैकेज में मिलने वाली सभी सुविधाएं दूसरे पैकेज में भी श्रद्धालु को मिलेंगी। इसके अतिरिक्त भवन पर श्रद्धालु को रुकने के लिए कमरा उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही अटका आरती में बैठने का मौका मिलेगा। आरती के साथ ही विशेष दर्शन की सुविधा भी मिलेगी।

images 3
helicopter services 1

Leave a Comment