कठुआ मे अब रहेगी तीसरी आंख की नजर, चोर नहीं भाग सकेंगे इधर-उधर शहीदी चौक, मुखर्जी चौक सहित मुख्य चौक चौराहों पर बढ़ेगी निगरानी

कठुआ। कठुआ शहर की सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी से निगरानी की योजना बनाई है। इससे अपराधों पर अंकुश लगेगा।इसके लिए 20 सीसीटीवी मंगवाए गए हैं, जिनमें से 10 कैमरों को इंस्टाल कर दिया गया है। बाकी 10 कैमरों को अगले 10 दिन में लगाने की योजना है। उक्त कैमरों को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों में लगाया जा रहा है ताकि शहर के कोने-कोने को कवर किया जा सके।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शहर में बढ़ती चोरी और पशु तस्करी के मामलों को देखते हुए उक्त फैसला लिया गया है। लगाए जा रहे पीटीजेड (पैन, टिल्ट एंड जूम) मॉडल के इन कैमरों की पैनी नजर से अपराधी बच नहीं पाएंगे। रात में भी कलर विजन के तहत इसमें रिकॉर्डिंग होगी और अपने आसपास के क्षेत्रों का पांच किमी के एरिया पर इन कैमरों से निगरानी की जा सकेगी। उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास का कहना है कि अगले 10 दिन में सभी कैमरे इंस्टाल कर दिए जाएंगे।

शहीदी चौक, मुखर्जी चौक सहित मुख्य चौक चौराहों पर बढ़ेगी निगरानी

जिला प्रशासन की ओर से अत्याधुनिक पीटीजेड कैमरे शहर के मुखर्जी चौक, शहीदी चौक, कॉलेज रोड, कालीबड़ी, हटली चौक, बस स्टैंड, मेन बाजार, कोर्ट रोड और नगरी अड्डे सहित कुल 10 स्थानों पर लगा दिए गए हैं। इन इलाकों में लगाए गए कैमरे अपने आसपास के चार से पांच किलोमीटर के एरिया में निगरानी कर सकेंगे। ऐसे में कोई हादसा या वारदात होती है तो अपराधी बच नहीं पाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि उक्त कैमरा दो किमी दूर से दिन और रात वाहन की नंबर प्लेट कैप्चर करने में सक्षम हैं।

न बिजली का कनेक्शन, न इंटरनेट की आश्यकता

शहर में लगाए जाने वाले पीटीजेड सीसीटीवी कई शानदार फीचर से लैस हैं। ये सीसीटीवी सोलर ऊर्जा से चलते हैं, इसलिए इन्हें बिजली की आवश्यकता नहीं होती है। इतना ही नहीं, ये सीसीटीवी 4जी सिम को सपोर्ट करते हैं। इससे कैमरे की फुटेज ऑनलाइन देखी जा सकती है, इसलिए इसे पूरी तरह वायरलेस बनाया गया है। इसके अलावा यह कैमरा 360 डिग्री व्यू के साथ आता है। इसकी मदद से कैमरा अपने चारों तरफ की निगरानी कर पाएगा। यह कैमरा रात में भी कलर विजन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसे 10 एक्स तक जूम किया जा सकता है। इंटरनेट न होने की सूरत में भी कैमरे को लोकल आईपी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 64जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट भी है। इसमें एक महीने की वीडियो रिकॉर्डिंग को सेव रखा जा सकता है।

  • download 2
  • download 3
  • download 4

Leave a Comment