कठुआ में आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान किया तेज | बनी में पुलिस अधिकारियों का डेरा,

बोलता कठुआ | बसंतगढ़ में आतंकी वारदात के बाद अब जिला कठुआ के बनी के ढग्गर में ट्रेस हुए आतंकियों की तलाश लगातार सातवें दिन सोमवार को भी जारी रही। हालांकि, गत सोमवार से शुरू किए गए तलाशी अभियान के बाद आतंकियों का कोई सुराग सुरक्षा बलों को नहीं लगा।

सातवें दिन सुरक्षा बलों ने सरथल सहित कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। वहीं, इस पूरे प्रकरण के बाद से जिला पुलिस के अधिकारियों ने बनी में डेरा डाला है। रोजाना विभिन्न स्थानों पर पुलिस के आला अधिकारी हालात का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। फिलहाल आतंकियों के अचानक गायब होने के कारण ढग्गर सहित आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं, जबकि सुरक्षा बल आतंकियों की खोज में जुटे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि बनी में सेना या सीआरपीएफ का स्थायी कैंप बनाया जाए। लोगों ने कहा कि चंद महीने पहले ही सेना का कैंप यहां से हटाया गया और आतंकियों ने एक बार फिर बनी का रुख कर लिया। अगर बनी, ढग्गर सहित आसपास के किसी इलाके में सेना का कैंप होगा तो आतंकी इस क्षेत्र से दूरी बनाकर रखेंगे।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
  • GMevB2zbcAAKF j
  • GMjKZl9awAAEt70
  • GMfALvsWkAE H r
  • GMevCJ1bIAAA RC
  • download 1

Leave a Comment